तीन माह में कम हो सकता है 40 से 45 किलो वजन: डा मगन मेहरोत्रा

पिछले 11 वर्षों में 650 से अधिक लोगों को मोटापे से मुक्ति दिलाने का यह आपरेशन सफल रूप से किया है

मुजफ्फरनगर। नगर के एक होटल में एक कैम्प का आयोजन किया गया। एपेक्स हास्पिटल मुरादाबाद से आए डाक्टर मगन मल्होत्रा ने बताया कि मोटापे के अनेक कारणो में एक प्रमुख कारण है। खाद्य ऊर्जा का असंतुलन ऊर्जा ज्यादा होने के कारण मोटापा होता है। तला हुआ खाना, चर्बी युक्त माँसाहारी भोजन, मिठाई, चोकलेट, साफ्ट ड्रिंक और कम शारीरिक युक्त कार्ये ये सभी मोटापे को बढ़ाते हैं। डाक्टर मगन ने मोटापे से होने वाली बीमारियों का विवरण दिया जिनमे प्रमुख मधुमेह, उक्त रक्त चाप, दिल की बीमारी, जोड़ो की समस्या, पैरों में सूजन, डिप्रेशन, स्लीप ंचदवमं और कैन्सर की अधिक सम्भावना रहती है। निर्धारित वजन से अगर आपका वजन 30 किलो से अधिक है तो मरीज को बरीयत्रिक सर्जरी की आवश्यकता होती है। दूरबीन विधि से किए जाने वाली इस सर्जरी के बाद तीसरे दिन मरीज को अस्पताल से छुट्टी दे दी जाती है। सर्जरी में तीन माह में 40 से 45 किलो वजन तक कम हो सकता है। इस सर्जरी में मोटापे का तथा उससे होने वाली बीमारियों का इलाज सम्भव है। मधुमेह का पूर्ण रूप से निवारण इस सर्जरी के द्वारा किया जा सकता है। डाक्टर मगन मेहरोत्रा ने बताया कि इस सर्जरी से अधिक वजन भी घट जाता है। मुरादाबाद एवं पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में मोटापे से ग्रस्त उन लोगों के लिए ये खुशखबरी है कि वह कुछ महीनों में ही वजन घटा सकते हैं जो कि लम्बे समय तक घटा रहता है यदि मरीज बताए गए परहेज से चले। डाक्टर मगन मेहरोत्रा ने अब तक पिछले 11 वर्षों में 650 से अधिक लोगों को मोटापे से मुक्ति दिलाने का यह आपरेशन सफल रूप से किया है। उत्तर प्रदेश के एक मात्र सफल बरीयत्रिक सर्जन है। सर गंगा राम हास्पिटल से फेलोशिप करने के बाद डाक्टर मगन पिछले 15 वर्षों से मुरादाबाद में कार्यरत हैं और अब एपेक्स हास्पिटल दिल्ली रोड का संचालन भी करते हैं जहां अत्याधुनिक थ्रीडी लेपरोस्कोपी द्वारा यह सर्जरी की जाती है। डाक्टर मगन मल्होत्रा कई राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलनों में व्याख्यान दे चुके हैं। 2012 में दिल्ली, 2013 में इस्तांबुल और ताइवान, 2017 में लंदन में और 2019 में मैड्रिड, स्पेन में व्याख्यान दे चुके है।


नसीम सैफ़ी: 9027988482